Thursday 4 August 2016

“ग़ज़ल"

मुनासिब तो नही जीना चाहिए।
दोजख के लिए पीना चाहिए।
               
जहाँ में मुझको लोग काफी नही जानते,
चार कंधे ही लगते है अब चलना चाहिए।

ये मसला शुरू से बहुत संगीन था,
दिल तो बड़ा है माफ़ ना करना चाहिए।

मुझको तू न मिला यार पर था तू वही,
इश्क़ में धोखा मिला संभलना चाहिए।

शक करती थी वो मुझपे उस्तादी से,
मोहसिन की नज़र से बचना चाहिए।

Tuesday 2 August 2016

“मंज़िल"।

मेरे अकेलेपन में तू कुछ इस तरह आई,
जेसे शांत समंदर में लहरे उठकर आ गयी हो,
हौसला दिया ताकि आगे मंज़िल तय कर सकु,
वजूद दिया जिससे मंज़िल में हौसला भर सकु।

दिल को आराम मिलता है तुझसे बात करने में,
इश्क़ मोहब्बत से परे है लेकिन ये सब,
कुछ खास तो नही पर एक ख्वाइश ज़रूर है
खुदा से,
खुशिया जब बाटे तो एक आवाज़ ज़रूर दे देना।

बस कुछ और वक़्त फिर हम साथ होंगे,
इश्क़ में फिर दोनों बदनाम होंगे,
ये मौका हमको फिर नही मिलेगा,
और मिला भी तो फिर क़त्ल सरेआम होंगे।